मुख्यमंत्री बजट घोषणा
- बजट घोषणा 2011-12 :
- बजट घोषणा 153 : राज्य के गामीण क्षेत्रों में अल्प आय वर्ग के परिवारों के लगभग 7 हजार मेद्यावी छात्र-छात्राओं को सेटकॉम के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग की सुविधा आगामी वर्ष से प्रदान की जावेगी। भविष्य मे इस सुविधा की विस्तार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तैयारी की कोचिंग हेतु भी किया जायेगा।
- बजट घोषणा 2012-13 :
- बजट घोषणा 154 : सेटकॉम नेटवर्क का उपयोग करते हुये मुख्यमंत्री कोचिंग योजना के माध्यम से अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओ की कोचिग कक्षायें संचालित की जा रही है। वर्तमान में यह कोचिंग जिला परिषद एवं पंचायत समिति कार्यालयों में स्थित केन्द्रों पर दी जा रही है। आगामी वर्ष इसका विस्तार राज्य के 250 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जायेगा, ताकि अधिकाधिक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें ।
- बजट घोषणा 2013-14 :
- बजट घोषणा 421 : राज्य के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल में प्रवेश परीक्षा की कोचिंग की सुविधा उपलब्घ करवाने एवं विज्ञान षिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सेटकॉम के 100 टर्मिनल्स स्थापित किये जायेंगे।
- बजट घोषणा 2015-16 :
- बजट घोषणा 186 : राज्य में 233 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में Receive only Terminal स्थापित करें । SATCOM के माध्यम से विज्ञान विषय में कोचिंग कक्षायें आयोजित की जा रही हैं। विज्ञान संकाय वाले अन्य सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं 66 मॉडल स्कूलों में भी Receive only Terminal स्थापित करने की मैं घोषणा करती हूँ।
|
|